उत्तराखंडपर्यटनबड़ी खबरयूथ कार्नरराजनीतिशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

धामी सरकार का 1महीना पूरा, जानिए 1 महीने में केसी रही धामी सरकार ?

देहरादून– मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सरकार का आज एक महीना पूरा हो गया है जिसके बाद धामी सरकार के गठन के बाद राज्य सरकार ने कई सेक्टर्स में अनेको महत्वपूर्ण फैसले पर अपनी मुहर लगाई है पिछले 1 महीने में आखिरकार क्या है राज्य सरकार की उपलब्धि और बड़े फैसले।

 

दिनांक 23 मार्च 2022 को शपथ ग्रहण के बाद
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार के प्रमुख निर्णय।

1. राज्य में समान नागरिक संहिता के क्रियान्वयन के लिये विशेषज्ञों की समिति बनाई जाएगी। न्यायविदों, सेवानिवृत्त जजों, समाज के प्रबुद्ध जनों और अन्य स्टेकहाल्डर्स की एक कमेटी गठित की जाएगी जो कि उत्तराखण्ड राज्य के लिये यूनिफार्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार करेगी।

 

2. उत्तराखण्ड में वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत अब पात्र पति व पत्नी दोनों को लाभ मिल सकेगा।

 

3. वृद्धावस्था, निराश्रित विधवा भरण पोषण अनुदान तथा दिव्यांग पेंशन योजना के अंतर्गत प्रदत्त दर 1200 रूपये प्रतिमाह में 200 रूपये की वृद्धि की गई है। अब इनमें प्रतिमाह 1400 रूपये पेंशन प्राप्त होगी।

 

4. चारधाम सर्किट में आने वाले सभी मंदिरों और गुरूद्वारों में भौतिक ढांचे और परिवहन सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। कुमायूं के प्राचीन मंदिरों को भव्य बनाने के लिये मानसखण्ड मंदिर माला मिशन की शुरूआत करेंगे। 

 

5. पर्वतीय क्षेत्रों में रोपवे नेटवर्क निर्माण के लिये पर्वत माला परियोजना प्रारम्भ की जाएगी।

 

6. नगरीय क्षेत्रों में ट्रेफिक समस्या को दूर करने के लिये पार्किंग सुविधाओं का विकास किया जायेगा। 
7. महिला स्वयं सहायता समूहों की सहायता के लिये एक विशेष कोष गठित किया जाएगा।

 

8. गरीब परिवारों को तीन सिलेण्डर मुफ्त उपलब्ध करवाएंगे।

 

9. उत्तराखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में 4 जी/5 जी मोबाईल नेटवर्क एवं हाई स्पीड ब्राडबैंड व फाइबर इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी ।

 

10. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की तर्ज पर एक सीएम किसान प्रोत्साहन निधि की शुरूआत करेंगे।

 

11. एक अखिल भारतीय बाजार बनाने के लिये उत्तराखण्ड आर्गेनिक्स ब्रांड बनाया जाएगा।

 

12. भ्रष्टाचार पर रोक लगाने हेतु भ्रष्टाचार मुक्त एप-1064 का शुभारम्भ किया गया ।

13. पर्यावरण मित्रों का एक दिन का मानदेय बढ़ाकर 500 रूपये कर दिया है।

 

14. कारवां टूरिज्म द्वारा पर्यटकों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए पॉलिसी बनाने पर काम किया जा रहा है।

 

15. राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में नियत मानदेय पर कार्यरत शिक्षा मित्रों के मासिक मानदेय में की गई है ₹5000 की वृद्धि।
उन्हें अब मिलेगा 20,000 मानदेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button