देहरादून– उत्तराखंड के सियासत से जुड़ी हुई आज की बड़ी खबर।
उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी में बड़ा फेरबदल होने के बाद आज पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास जाकर की मुलाकात।
कांग्रेस के पदों से पैदल होने के बाद प्रीतम सिंह और सीएम धामी की मुलाकात बनी सियासी गलियारों में चर्चा का विषय।
प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा,नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और उप नेता सदन भुवन कापड़ी को बनाने के बाद खाली हुए प्रीतम सिंह ने सीएम आवास का रुख करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की मुलाकात।
हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह की इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है लेकिन जहां एक तरफ कांग्रेस में बड़ा फेरबदल होकर कुमाऊं क्षेत्र का पलड़ा भारी हुआ है तो वहीं अब तक जमे प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष रहे प्रीतम सिंह को भी पार्टी ने चलता कर दिया है। सीएम धामी और प्रीतम दोनों दिग्गजों की इस मुलाकात ने उत्तराखंड की राजनीतिक गलियारों में सियासी भूचाल पैदा कर दिया है इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।