उत्तराखंडबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक
उत्तराखंड में कल होगी NDA-CDS महत्वपूर्ण परीक्षा।

देहरादून- कल रविवार को होने वाली एनडीए और सीडीएस की परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है जिसके चलते प्रदेश में कल होने वाली NDA और CDS की परीक्षा के 56 केंद्र बनाए गए हैं परीक्षा में कोई धांधली ना हो इसके चलते परीक्षा केंद्रों में जैमर की व्यवस्था की गई है ताकि कोई डिवाइस का प्रयोग ना कर पाए महत्वपूर्ण परीक्षा के लिए 56 केंद्र पर पुलिस की विशेष निगरानी रखी जाएगी इसके अलावा प्रत्येक सेंटर पर आईओ की ड्यूटी लगाई गई है जिसके साथ साथ हर परीक्षा केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट की भी देखरेख में परीक्षा को संपन्न और पारदर्शिता से कराने के लिए व्यवस्था की गयी है.
आपको बताएं एनडीए और सीडीएस की महत्वपूर्ण परीक्षा कल होने जा रही है जिसकी तैयारियां में जुटे युवा खासा उत्साह में है राजधानी देहरादून और अन्य शहरो के 56 केंद्रों पर होने वाली एनडीए सीडीएस की परीक्षा को लेकर नोडल अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी देहरादून कृष्ण कुमार मिश्रा ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां की जा रही है और आयोग के प्रतिनिधियों के साथ में जिला प्रशासन की बैठक होने के बाद परीक्षा को सकुशल एवं पारदर्शिता से संपन्न कराने के लिए बेहतर इंतजाम किए गए हैं इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर भी पुलिस के जवान तैनात किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं.