नई दिल्ली: अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र की सोमेश्वर विधानसभा आरक्षित सीट से धामी सरकार में दुबारा कैबिनेट मंत्री बनी रेखा आर्य का आज नई दिल्ली के मैक्स अस्पताल में पेट की रसौली का सफलतापूर्वक ऑपरेशन हो गया है।
आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य विगत कुछ समय से पेट की रसौली के कारण अस्वस्थ चलते हुए भी क्षेत्रीय जनता एवं उत्तराखंड के लिए लगातार दिन रात काम कर रही थी।
ऐसे में कुछ दिन पहले पेट मे रसौली से अस्वस्थ होने के कारण उन्हें नई दिल्ली स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया था । जहां आज उनका रसौली की सफल सर्जरी हो गई है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने सफल ऑपरेशन के बाद अपनी एक फोटो जाहिर करते हुए अपने शुभचिंतकों को यह संदेश दिया कि अब वह स्वस्थ हैं ।