देहरादून- आगामी 03 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड राज्य में विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा का आगाज होने जा रहा है। ऐसे देश शासन प्रशासन की ओर से चार धाम यात्रा के सफल आयोजन को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं ।
बता दे कि बीते 2 सालों से कोविड की मार के चलते चार धाम यात्रा पर सीमित संख्या में ही श्रद्धालु पहुंच रहे थे । लेकिन इस बार कोविड के घटते ग्राफ के चलते अच्छी खासी संख्या में श्रद्धालुओं के चार धाम यात्रा पर पहुंचने की उम्मीद है । जिसे देखते हुए उत्तराखंड शासन प्रशासन विशेष तैयारियों में जुट चुका है।
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि चारधाम यात्रा को लेकर लगातार मोनिटरिंग जारी है। सभी पहुलुओं को ध्यान में रखकर इस बार चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को अनिवार्य रूप से अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा ।
जानकारी के लिए बता दें कि जहां गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 03 मई को विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं के देखो दिए जाएंगे । तो वहीं केदारनाथ धाम के कपाट आगामी 06 मई से श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे । इसके अलावा बद्रीनाथ धाम के कपाट 08 मई को श्रद्धालुओं के लिए विधि विधान के साथ खोल दिए जाएंगे । वहीं इस बार केदारनाथ धाम पर बनी आदिगुरू शंकराचार्य की विशाल समाधि भी श्रद्धालुओं के लिए खुली रहेगी।