देहरादून- उत्तराखंड के मुख्या के तौर पर दोबारा कुर्सी संभालने के बाद आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली पहुंचे । जहां उन्होंने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से उनके आवास पर मुलाकात की । इस दौरान दोनों दिग्गजों के बीच प्रदेश के राजनीतिक हालातों पर चर्चा हुई
बता दें कि कल यानी कि मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देश की राजधानी दिल्ली में पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे । इसके अलावा मुख्यमंत्री धामी का पीएम मोदी समेत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने का कार्यक्रम भी बताया जा रहा है ।
अपने दिल्ली दौरे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि चुनाव के दौरान उत्तराखंड में जिस तरह भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनी है । उसमें केंद्रीय शीर्ष नेताओं का भी बड़ा सहयोग रहा है । यही कारण है की पार्टी के शीर्ष नेताओं का आभार व्यक्त करने के लिए वह दिल्ली दौरे पर हैं ।