देहरादून- कल हुए स्वास्थ्य सचिव पंकज कुमार पांडे की पत्नी और महिला डॉक्टर के विवाद का मामला अभी तक गरमाया हुआ है जिसके चलते हाई प्रोफाइल बने इस मामले पर शासन की ओर से जांच बैठा दी गई है हालांकि सबसे पहले कल का मामला आपको बताएं कि स्वास्थ्य सचिव पंकज कुमार पांडे की पत्नी ने डॉक्टर को घर बुलाया डॉक्टर की थोड़ी लेटलतीफी के बाद किसी बात पर आपसी झड़प से उपजा यह विवाद अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है आनन-फानन में पंकज कुमार पांडे ने इस महिला डॉक्टर का जनपद अल्मोड़ा में तबादला कर दिया जिसके बाद महिला डॉक्टर ने इस्तीफा दे दिया लेकिन अब इस पूरे विवाद ने बड़ा रूप ले लिया है पूरे मसले पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लेकर जांच बैठा दी है और स्वास्थ्य सचिव पंकज कुमार पांडे के द्वारा किए गए महिला डॉक्टर के इस्तीफे पर भी रोक लगा दी है।
एक तरफ जहां स्वास्थ्य सचिव पंकज कुमार पांडे की पत्नी ने इलाज के लिए डॉक्टर को घर बुला कर अभद्रता करने की बात सामने आई तो वहीं दूसरी तस्वीर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मां और उनके परिजनों की है वह खुद डॉक्टर के पास जाकर अपना चेकअप करा रहे हैं ।
स्वास्थ्य सचिव की पत्नी के द्वारा घर पर डॉक्टर को बुला कर उनके साथ अभद्रता की है तो वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के परिजन अपने घर से निकलकर डॉक्टर क्लीनिक पर जाकर अपना इलाज करवा रहे हैं इस पूरे घटनाक्रम से अंदाजा लगाइए कि सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के परिजन अपने घर से बाहर निकल कर डॉक्टरों के पास स्वयं जा रहे हैं लेकिन ब्यूरोक्रेसी में हाल कुछ और ही है।