देहरादून- कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की कोशिशें जल्द ही रंग लाती हुई नजर आ रही हैं । दरअसल कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज पिछले लंबे समय से शासन के सचिवों की एसीआर लिखने का अधिकार कैबिनेट मंत्रियों को दिए जाने के प्रयासों में जुटे हैं ।ऐसे में आज उनके आग्रह पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव को इस संबंध में एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिये हैं। यह कमेटी इस बात का अध्ययन करेगी कि देश के कौन-कौन से राज्यों में मंत्रियों को सचिवों की सी.आर.लिखने का अधिकार है।
गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज लंबे समय से सचिवों की एसीआर लिखने का अधिकार कैबिनेट मंत्रियों को दिए जाने की मांग कर रहे हैं । तो वहीं दूसरी तरफ राज्य में जिला पंचायत अध्यक्षों को जिलाधिकारी और ब्लॉक प्रमुख को बीडीओ की एसीआर लिखने का अधिकार दिये जाने की पैरवी करते आ रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि राज्य में हर स्तर पर जनप्रतिनिधियों को मजबूत किया जाएगा। उन्होने कहा कि कई बार अधिकारी जनता के प्रति लापरवाह हो जाते हैं। लिहाजा निर्वाचित जनप्रतिनिधि को अधिकारियों की लापरवाह कार्यप्रणाली पर अंकुश लगाने के लिए अधिकार दिए जाने चाहिए । जिससे कि कोई भी अधिकारी विकास कार्यों में लापरवाही न बरत सके।