उत्तराखंड : वन मंत्री सुबोध उनियाल की भ्रष्ट अधिकारियों को खुली चेतावनी ,यहां पढ़ें
देहरादून- वन विभाग की कमान संभालते ही वन मंत्री सुबोध उनियाल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं । इसी के तहत आज वन मुख्यालय में वन मंत्री सुबोध उनियाल ने अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन और अन्य विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में अहम बैठक ली । जिसमें फायर सीजन में जंगलों में लगने वाली आग की रोकथाम को लेकर उन्होंने अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए । साथ ही उन सभी विभागीय भ्रष्ट अधिकारियों को भी चेतावनी दे डाली कि जो अपनी भ्रष्ट कार्यप्रणाली की वजह से अक्सर विवादों में बने रहते हैं।
वन मंत्री सुबोध उनियाल की ओर से यह साफ कहा गया है कि विभाग में भ्रष्टाचार किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । जो अधिकारी भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं वह वीआरएस (VRS) लेने के लिए पूरी तरह से आजाद हैं। अन्यथा ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।
गौरतलब है कि भ्रष्ट अधिकारियोंऔर अन्य मामलों में विवादों से नाता रखने वाले अधिकारियों की वन मंत्री सुबोध उनियाल ने फाइल तलब कर जानकारी मांगी है।