सुविधाजनक चारधाम यात्रा को लेकर सीएम धामी ने अधिकारियों को दिए सख्त दिशा निर्देश
देहरादून – देवभूमि उत्तराखंड में जल्द ही विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा का आगाज होने जा रहा है । ऐसे में चार धाम यात्रा से जुड़ी सभी तैयारियों को लेकर आज सीएम पुष्कर सिंह धामी ने समीक्षा बैठक की । इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए की चार धाम यात्रा के माध्यम से इस साल विश्व भर में ‘अतिथि देवो भव : ‘ का संदेश जाना चाहिए। ऐसे में यात्रा के दौरान यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानियां न हो इस बात का ख्याल रखते हुए ही यात्रा की तैयारियों को अंतिम रुप दिया जाए ।
बैठक में सीएम धामी ने प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को चार धाम यात्रा प्रारंभ होने से पहले सभी यात्रा मार्गों का स्थलीय निरीक्षण करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए । साथ ही सभी जिलाधिकारियों को भी यात्रा मार्गों पर कार्यों की प्रगति की लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये।
इसके साथ ही सीएम धामी ने इस साल चारधाम यात्रा प्रबंधन में टेक्नोलॉजी के उपयोग पर भी जोर दिया । सीएम धामी ने कहा कि ट्रेफिक प्रबंधन व संचालन के लिए ड्रोन का प्रयोग किया जाए। चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए टोल फ्री नम्बर भी जारी किया जाए। जिस पर यात्रा से संबंधित हर प्रकार की जानकारी हो। इस नम्बर का व्यापक प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित किया जाए ।