देहरादून- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के लिए दिल्ली में चल रही माथापच्ची के बीच में आज उत्तराखंड के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों ने राष्ट्रीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से चुनाव संपन्न होने के बाद मुलाकात की जिसमें उत्तराखंड में बनने जा रही प्रचंड बहुमत की सरकार और उत्तराखंड राज्य की वर्तमान परिस्थितियों के बारे में अमित शाह से बातचीत की साथ ही गृह मंत्री का आभार भी जताया।
उत्तराखंड का मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर सबकी नजरें टिकी हुई है जिसके चलते दिल्ली में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को लेकर महामंथन का क्रम भी जारी है एक तरफ जहां उत्तराखंड भाजपा के सभी नेता शीर्ष नेतृत्व से मिलकर पूरा फीडबैक दे रहे हैं तो वही आज उत्तराखंड के सभी सांसदों ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर राज्य के विभिन्न मसलों पर चर्चा की। जानकारी मिल रही है कि अब तक सीएम की रेस में करीब आधा दर्जन नाम सामने आ रहे हैं जिसमें धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, मदन कौशिक, अजय भट्ट, रितु खंडूरी और अनिल बलूनी का नाम शामिल है हालांकि कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए कई विधायक सीट छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं तो ऐसी संभावना बन रही है कि पुष्कर सिंह धामी को भी केंद्रीय आलाकमान उत्तराखंड में रिपीट कर सकता है लिहाजा सूत्रों के अनुसार मिल रही जानकारी के चलते 19 मार्च को विधानमंडल दल की बैठक हो सकती है इसके साथ ही 20 मार्च को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री और पूरा मंत्रिमंडल शपथ लेने जा रहा है।