दिल्ली/देहरादून– उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री को लेकर संसद भवन दिल्ली में निर्णायक बैठक शुरू हो चुकी है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ले रहे हैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री को लेकर महत्वपूर्ण और अहम बैठक शुरू हो चुकी है इस बैठक में केंद्रीय नेताओं के साथ-सथ साथ साथ प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी मौजूद है बताया जा रहा है कि यह बैठक निर्णायक साबित हो सकती है इसके अलावा अगर मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी को जिम्मेदारी दी जाती है तो इसी बैठक में साफ हो जाएगा।
मुख्यमंत्री की रेस में अब तक करीब 6 से ज्यादा नाम सामने आ रहे हैं जिसमें धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, मदन कौशिक, रितु खंडूरी एवं सांसदों का भी विकल्प है थोड़ी देर पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की संसद भवन में शुरू हुई महत्वपूर्ण बैठक में उत्तराखंड के सीएम को लेकर क्या निर्णय होता है वह देखना होगा लेकिन इतना जरूर है मुख्यमंत्री पद की रेस में चल रहे तमाम नामों में किसकी लॉटरी लगती है उसका 19 मार्च को विधानमंडल दल की बैठक में ही पता चल पाएगा।