उधमसिंह नगर- उत्तराखंड में आचार संहिता खत्म होने के बाद उधम सिंह नगर के एसएसपी/ डीआईजी बरिंद्रजीत सिंह ने अपने जनपद में किए 5 क्षेत्राधिकारी के ट्रांसफर। जिला पुलिस में तब्दीली करते हुए एसएसपी बरिंद्रजीत सिंह ने पांच क्षेत्राधिकारी के किये तबादले किये है। एसएसपी उधम सिंह नगर की ओर से 5 क्षेत्राधिकारी के साथ-साथ कल कई चौकी प्रभारियों के भी तबादले किए गए हैं।
काशीपुर के सीओ वीर सिंह को पंतनगर और कार्यालय ऑफिस का मिला चार्ज।
सीओ अमित कुमार को पंतनगर से काशीपुर की जिम्मेदारी।
वन्दना वर्मा को बाजपुर से सितारगंज।
ओमप्रकाश को सितारगंज से यातायात और पुलिस लाइन तो वही आशीष भारद्वाज को यातायात और पुलिस लाइन से सीओ बाजपुर बनाया गया।