
देहरादून– उत्तराखंड के सियासी घटनाक्रम को लेकर आज कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज पहुंचे दिल्ली राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात कर सियासी घटनाक्रम के बारे में अवगत कराया है इसके अलावा धामी व अन्य विकल्पों पर आज संगठन महामंत्री बीएल संतोष लगातार ले रहे हैं उत्तराखंड के अलग-अलग नेताओं से फीडबैक इसी क्रम में आज सुबोध उनियाल, मदन कोशिक,अजय भट्ट और रेखा आर्य के साथ कई विधायक दिल्ली में मौजूद है।
उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री को लेकर सभी को इंतजार है लेकिन जानकारी मिल रही है कि पुष्कर सिंह धामी को भी एक मौका दिया जा सकता है इसके अलावा कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और सतपाल महाराज का नाम भी सीएम पद की रेस में शामिल है आज संगठन महामंत्री बीएल संतोष उत्तराखंड के नेताओं के साथ में बारी-बारी से बातचीत कर उत्तराखंड की सियासी घटनाक्रम के बारे में जानकारी ले रहे हैं।