देहरादून-विधानसभा चुनाव की 10 मार्च को होने वाली मतगणना को लेकर भाजपा अलर्ट हो गई है। इस क्रम में पार्टी ने मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। लगभग 1300 पार्टी कार्यकर्ताओं को बतौर मतगणना अभिकर्ता नियुक्त किया गया है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में वार रूम सक्रिय रहेगा, जबकि सभी जिलों में कंट्रोल रूम स्थापित किए जा रहे हैं। कंट्रोल रूम आज से एक्टिव क्र दिए गए है और इस सिलसिले में जिलेवार समन्वयकों की तैनाती की गई है। पार्टी के केंद्रीय नेताओं की भी मतगणना पर लगातार नजर रहेगी। इस सिलसिले में केंद्रीय मंत्री एवं पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम आज देहरादून पहुंच रहे हैं। राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पहले ही दून में डेरा डाले हुए हैं।
मतगणना को लेकर भाजपा विशेष सतर्कता बरत रही है। इसी के दृष्टिगत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय रविवार को ही देहरादून पहुंच गए थे। बीते दिवस विजयवर्गीय और केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने पार्टी पदाधिकारियों, प्रत्याशियों, जिलाध्यक्षों और विधानसभा क्षेत्र प्रभारियों के साथ बैठक में मतगणना की बारीकियों को समझाया था। साथ ही मतगणना अभिकर्ताको सतर्क व सजग रहने के निर्देश दिए थे।