देहरादून- उत्तराखंड में मतगणना से पहले भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता देहरादून पहुँच चुके है भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय और उत्तराखंड के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने देहरादून में डेरा डाला हुया है जानकारी मिल रही है कि सरकार बनाने को लेकर भाजपा अपनी रणनीति में जुटी है मतगणना से पहले भाजपा के नेता अपने तमाम दिग्गज नेताओं के साथ में रायशुमारी कर रही है हालांकि कल मतगणना के बाद साफ होगा कि आखिरकार किस तरह की की स्थिति भाजपा की रहती है लेकिन राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय और प्रह्लाद जोशी पार्टी संगठन के बड़े नेताओं के साथ बातचीत कर अपनी सरकार बनाने की कवायद में लगे हुए हैं।
एक तरफ जहां भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की ओर से दिन-रात रायशुमारी चल रही है वहीं कांग्रेस के नेता भी मतगणना से पहले देहरादून पहुंच कर अपनी रणनीति में जुट गए हैं कांग्रेस वरिष्ठ नेता दीपेंद्र हुड्डा, उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उत्तराखंड की राजनीति में कांग्रेस की सरकार बनाने की कवायद में जुटे हुए हैं कल उत्तराखंड में मतगणना होनी है मतगणना से ठीक भाजपा और कांग्रेस के शीर्ष नेता अपनी अपनी रणनीति को अंतिम रूप दे रहे हैं। हालांकि भाजपा और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की नजरें बहुजन समाज पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशियों पर है ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस बार बीएसपी और निर्दलीय प्रत्याशी सरकार बनाने में किंग मेकर साबित हो सकते हैं।