उत्तराखंडबड़ी खबरराजनीति

मतगणना से पहले कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे दून,बढ़ी सियासी हलचल।

देहरादून– उत्तराखंड में मतगणना से ठीक 3 दिन पहले राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय के देहरादून पहुंचने से सियासी हलचल तेज हो गई है कल होने वाली भाजपा की बैठक में कल सभी भाजपा के प्रत्याशी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी और मुख्यमंत्री शामिल होने जा रहे हैं उससे ठीक पहले भाजपा के राष्ट्रीय नेता और राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय के देहरादून पहुंचने से सियासी चर्चा तेज हो गई है।
सूत्रों के अनुसार जानकारी मिल रही है कि राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपने भाजपा के सभी प्रत्याशियों से बातचीत करेंगे साथ ही भाजपा को निर्दलीय हो बीएसपी अन्य प्रत्याशियों की जरुरत पड़ती है तो उसके लिए भाजपा अपनी रणनीति में जुट गयी है जिसके चलते BSP और निर्दलीय प्रत्याशियों साथ भी विजयवर्गीय बातचीत कर सकते हैं।
एक तरफ जहां कांग्रेस की ओर से भाजपा पर जोड़-तोड़ की राजनीती करने की आरोप लगा रही हैं ऐसे में राष्ट्रीय नेता कैलाश विजयवर्गीय के देहरादून पहुंचने के कारण सरगर्मी तेज हो गई है जानकारी यह भी मिल रही है कि कांग्रेस अपने प्रत्याशियों को अन्य ठिकानों पर रखकर घेराबंदी भी कर सकती है अब 10 मार्च को आने वाले नतीजों पर निर्भर करेगा आखिरकार किस पार्टी के खाते में कितने सीटें जाती हैं लेकिन मतगणना से पहले कांग्रेस भाजपा पर गठजोड़ करने का आरोप लगा चुकी है लेकिन आज कैलाश विजयवर्गीय के देहरादून पहुंचने से सियासी गलियारों में चर्चा जोरो पर है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button