देहरादून- आज से ठीक 2 साल पहले गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया गया था आज 2 साल हो गए हैं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोशल मीडिया पर ग्रीष्मकालीन राजधानी की घोषणा का वीडियो शेयर किया। 4 मार्च 2020 को तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा की थी हालांकि त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस घोषणा की काफी सराहना तो जरूर की गई लेकिन ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने के बाद में धरातल पर उसका कोई असर नहीं दिखाई दिया इसके साथ साथ गैरसैंण में सरकारी कामकाज किया गया और न ही अधिकारी कर्मचारियों की भी तैनाती की गई। 2 साल पहले की हुई घोषणा के सदन से वीडियो को त्रिवेंद्र रावत ने अपने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज अपने सोशल मीडिया पर यह वीडियो अपलोड किया है और साथ ही साथ प्रदेश की सवा करोड़ जनता को ग्रीष्मकालीन राजधानी की घोषणा के दिन पर बधाई दी है 2 साल पहले पूर्व मुख्यमंत्री ने ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा सत्र के दौरान की थी हालांकि एक तरफ जहां ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषणा की सराहना की गई थी तो वहीं विपक्ष ने इसको मुख्य मुद्दा बनाकर सरकार को घेरा था।