देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सियाचिन ग्लेशियर में लैंड स्लाइडिंग के दौरान चोटिल भानियावाला (डोईवाला), देहरादून निवासी हवलदार जगेन्द्र सिंह चौहान जी माँ भारती की सेवा करते हुए शहीद हो गए थे, आज सांय उनके भानियावाला स्थित आवास पर पहुंचकर वीर शहीद को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर पारिवारिक जनों को इस अपूरणीय क्षति पर अपनी संवेदनाएं प्रकट की।
देहरादून के भानियावाला के रहने वाले हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए हैं जिसके बाद उनके शहीद होने की खबर से उनके घर और पूरे इलाके में गमगीन माहौल है तो वही देश के लिए शहीद हुए जागेंद्र सिंह चौहान का परिवार सदमे में है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद जगेंद्र सिंह चौहान के भानियावाला( डोईवाला) आवास जाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की एवं परिजनों का ढांढस बंधाया।