देहरादून- उत्तराखंड में मतदान संपन्न होने के बाद में भाजपा में मचे भितरघात का विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है लक्सर से विधायक संजय गुप्ता चंपावत से कैलाश गहतोड़ी और काशीपुर से हरभजन सिंह चीमा के बाद अब इस कड़ी में एक और बड़ा नाम कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल का जोड़ गया है बिशन सिंह चुफाल ने भी कई विधानसभा सीटों पर भितरघात होने का आरोप लगाया है साथ ही साथ डीडीहाट से भाजपा प्रत्याशी बिशन सिंह चुफाल ने प्रदेश की कई विधानसभा सीटों पर भितरघात की आशंका जताते हुए भाजपा संगठन से कहा है कि भितरघात करने वालों पर संगठन को सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।
लक्सर विधायक संजय गुप्ता ने खुले तौर पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर भितरघात का आरोप लगाया है तो वहीं कई ऐसे विधायको के अलावा भाजपा में भितरघात की लड़ाई में कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल भी कूद पड़े है। मतदान होने के बाद में लगातार भितरघात की कड़ी में और नाम जुड़ते जा रहे हैं मतदान खत्म होने के बाद में भाजपा में चल रहे भितरघात के मामले में अभी तक भाजपा संगठन की ओर से कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है खुलकर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर लग रहे आरोप के बाद में आखिरकार भाजपा संगठन की ओर से कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है।