देहरादून- 14 फरवरी मतदान करेंगे राज्य के 81 लाख से मतदाता।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या जावलकर की पीसी
निर्वाचन आयोग की चुनाव को लेकर पूरी तैयारियां
14 फरवरी को होना है प्रदेश में मतदान
विधानसभा चुनाव 2022 के लिए राज्य में कुल मतदाता 81 लाख 72 हजार 173
राज्य में कुल महिला मतदाता 39 लाख 32 हजार 995
राज्य में कुल पुरुष मतदाता 42 लाख 38 हजार 890
राज्य में बर्फवारी के कारण 24 मतदान केंद्र शिफ्ट किये गए
उत्तरकाशी से 1 चमोली से 9 पिथौरागढ़ से 14 मतदान केंद्र शिफ्ट किये जायेंगे
राज्य में कुल सर्विस मतदाता 94 हजार 471
राज्य में महिला सर्विस मतदाता 2602
राज्य में पुरुष सर्विस मतदाता 91 हजार 869
राज्य में कुल मतदान केंद्र 11 हजार 697
राज्य में मॉडल पोलिंग बूथ 156
राज्य में सखी पोलिंग बूथ 101
उत्तराखंड में सबसे ज्यादा मुश्किलों भरे पोलिंग बूथ
बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र का पोलिंग बूथ डुमक जिला हेडक्वाटर से 55 किमी है, पैदल मार्ग 20 किमी है