देहरादून- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में करेंगे वर्चुअल रैलियों के माध्यम से करीब एक लाख से ज्यादा लोगों को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल उत्तराखंड के चार जिलों के एक लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं को रैली के माध्यम से लोगो को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री अल्मोड़ा, बागेश्वर,चंपावत और पिथौरागढ़ में होगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैली समेत आगामी दिनों में पार्टी के शीर्ष नेता उत्तराखंड में जनसंपर्क अभियान में जुड़ने जा रहे हैं जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कल से उत्तराखंड के तमाम जनपदों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैली शुरू होने जा रही है। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रचार करेंगे ।
4 वर्चुअल रैलियों को करेंगे संबोधित।
कल से चुनावी रैलियों की होगी शुरुआत
कल उत्तराखंड के 4 जिलों के एक लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं की रैली को करेंगे संबोधितअ
ल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ के कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
इसके अलावा 5 फरवरी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी उत्तराखंड पहुंचकर किच्छा और हरिद्वार जनसभा और डोर टू डोर चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे कांग्रेस के मेनिफेस्टो जारी होने के बाद में कांग्रेस ने भी अपने चुनाव प्रचार को तेज कर दिया है उसी क्रम में राहुल गांधी भी आगामी 5 फरवरी को किच्छा और हरिद्वार में आकर रैली,डोर टू डोर चुनाव प्रचार करेंगे।