
देहरादून- एनएमओपीएस के बैनर तले पिछले 3 सालों से पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर प्रदेश के 80,000 से ज्यादा कर्मचारी आंदोलनरत हैं । ऐसे में पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस के राजपुर विधानसभा सीट के प्रत्याशी राजकुमार ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि यदि उत्तराखंड राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है तो कौन कांग्रेस सरकार 6 महीने के भीतर पुरानी पेंशन योजना की बहाली का प्रयास करेगी ।
उन्होंने एनएमओपीएस के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर सभी कार्मिकों को पुरानी पेंशन का लाभ जल्द से जल्द दिया जाएगा ।