देहरादून – उत्तराखंड राज्य में भी विधानसभा चुनाव 2022 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है । ऐसे में टिकट के इंतजार में बैठे भाजपाइयों का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है। दरअसल टिकटों के बंटवारे पर फाइनल राय बन चुकी है । जिसके तहत दिल्ली कल हुई संसदीय बोर्ड की बैठक में साफ हो गया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी विधानसभा खटीमा से ही चुनाव लड़ेंगे।
इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष मदन कोशिक भी अपनी हरिद्वार सीट से ही इस बार फिर चुनाव मैदान में रहेंगे उतरेंगे ।
वहीं आज दिल्ली में होने जा रही बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों में से करीब 62 से 65 सीटों के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर सकती है । वहीं अन्य करीब आधा दर्जन सीटों पर वरिष्ठ नेताओं का मंथन अभी जारी है ।