चारधाम यात्रा और ट्रैकिंग के लिए उत्तराखंड आने वाले यात्रियों को अब मिल सकेगी फुट मसाज की सुविधा, यह है तैयारी
देहरादून- चारधाम यात्रा के साथ ही ट्रेकिंग के लिए उत्तराखंड का रुख करने वाले पर्यटकों की यात्रा को और सुगम बनाने के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड की ओर से एक नई पहल की जा रही है । इसके तहत चारों धामों के साथ ही चयनित 15 ट्रैकिंग डेस्टिनेशन सेंटरों के पास स्थानीय निवासियों को निशुल्क रिफ्लेक्सोलॉजी (पैरों की मसाज) का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । यह प्रशिक्षण शिविर माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड, कटरा के चार विशेषज्ञों की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है ।
गौरतलब है कि उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड की ओर से आज से उत्तरकाशी में एक महीने और रुद्रप्रयाग में 15 दिनों के लिए रिफ्लेक्सोलॉजी (पैरों की मसाज) निशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है । इससे आने वाले समय में न सिर्फ बाहरी देश- विदेश से आने वाले पर्यटकों को सहूलियत होगी । वहीं दूसरी तरफ स्थानीय निवासियों को अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए रोजगार भी मिल सकेगा ।
इस संबंध में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना था कि यह प्रशिक्षण निश्चित रूप से चार धाम और अन्य ट्रैकिंग स्थानों पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए मददगार साबित होगा। इसके साथ ही स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के द्वार भी खुलेंगे। जिस तरह वैष्णो देवी में स्थानीय निवासी यात्रियों को फुट मसाज देकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं । उसी तरह आने वाले समय में उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों के स्थानीय निवासी भी फुट मसाज कर कमाई कर सकेंगे।