देहरादून- गोपनीय सूचना के आधार पर आज वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी नगर निगम रमेश सिंह और वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ग्रामीण योगेन्द्र पाण्डेय ने देहरादून की धर्मपुर डांडा स्थित बादल डेरी का औचक निरीक्षण किया । दरअसल विभागीय अधिकारियों को इस डेरी से संबंधित गोपनीय सूचना मिली थी कि यहां सहारनपुर के रामपुर से बना पनीर सप्लाई किया जा रहा है ।
ऐसे में आज खुद वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी नगर निगम रमेश सिंह और वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ग्रामीण योगेन्द्र पाण्डेय ने मौके पर पहुँच कर बादल डेरी के पनीर ,मावा और बटर का सैम्पल लिया । जिसे खाद्य विश्लेषण शाला रुद्रपुर भेजा जाएगा । वहीं खाद्य विश्लेषण शाला रुद्रपुर से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर ही अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।
गौरतलब है कि मौके पर मौजूद अधिकारियों द्वारा पूछे जाने पर बादल डेरी के मालिक हरेन्द्र सिंह ने बताया कि इकराम डेरी सहारनपुर के इकरार और इरशाद सप्लायर है । जो अपनी गाड़ी से देहरादून सप्लाई किया करते हैं ।
ऐसे में मौके पर मौजूद वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ग्रामीण योगेंद्र पांडे की ओर से बादल डेरी के संचालक को निर्देशित किया गया कि निकट भविष्य में यदि सहारनपुर के रामपुर से सप्लायी करने वाले इकरार और इरशाद से संदिग्ध पनीर मगाए गए तो सप्लायर कर्ता के साथ ही डेरी संचालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।