देहरादून- राजधानी देहरादून में बीते लंबे समय से चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर चोरों को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसका खुलासा आज एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूरी की ओर से किया गया ।
मीडिया से मुखातिब होते हुए एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के गुलेल से शीशे तोड़कर टप्पेबाजी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का राजधानी पुलिस ने पर्दाफाश किया है । इस मामले में 3 आरोपी मनीष ,संदीप और महेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है । यह शातिर चोर यूपी, दिल्ली , हरियाणा में भी इसी तरह की चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं ।
ऐसे में देहरादून की थाना बसन्त विहार पुलिस ने स्थानीय निवासी ऋषभ शाह की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई करते हुए घर के बाहर खड़ी गाड़ी का गुलेल से शीशा तोड़कर लैपटॉप और अन्य सामान चुराने वाले तीन आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। सभी पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाएगी ।
वहीं पटेलनगर थाना क्षेत्र के एक बंद घर में हुई लाखों की चोरी का भी एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूरी ने खुलासा किया । जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । वहीं इनके पास से पुलिस ने लाखों के जेवरात और 6 हज़ार 3 सौ रुपये नकदी बरामद की । इस पूरे मामले में एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि दोनों ही युवक युवक नशे के आदि है । ऐसे में अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए यह चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे । फिलहाल पुलिस इन दोनों ही युवकों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है ।