उत्तराखंड स्थित चार धामों में प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग केदारनाथ धाम के कपाट आज भैया दूज के दिन प्रातः 8 बजे शीतकाल के लिए विधि विधान के साथ बंद कर दिए गए हैं । जिसके देश के कौन कौने से पहुँचे हज़ारों श्रद्धालु साक्षी बने।
इस दौरान बर्फ की सफेद चादर ओढ़े श्री केदारनाथ धाम की पंच मुखी डोली ने सेना के बैंड बाजो की भक्तमय धुनों के बीच मंदिर की परिक्रमा कर विभिन्न पड़ावों से होते हुए शीतकालीन गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ के लिए प्रस्थान किया।
बता दें कि इस साल उत्तराखंड स्थित चारों धामों यानी गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में साढ़े चार लाख से अधिक तीर्थ यात्री पहुंचे हैं । वहीं अब आगामी 20 नवंबर को श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही 22 नवंबर को द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर जी के कपाट बंद होंगे । श्री मद्महेश्वर भगवान की विग्रह डोली के 25 नवंबर को शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचने पर मद्महेश्वर मेला आयोजित होगा।