मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से रोशनी के पर्व दीपावली के मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय में बढ़ोतरी का तोहफा दिया गया है जिसकी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां लंबे समय से मांग रही थी ।
इस समंबन्ध में सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग हरिचन्द्र सेमवाल ने निदेशक महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास को नवम्बर 2021 से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय में वृद्धि करते हुए भुगतान की कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए है।
इसके तहत अब प्रदेश की 14947 आगनबाड़ी कार्यकत्रियों प्रति माह मासिक मानदेय 9300 रूपये, 14947 आगनबाड़ी सहायिका को मासिक 5250 रुपए मानदेय ,और प्रदेश की 5120 मिनी आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अब 6250 रुपए मासिक मानदेय दिया जाएगा।
बता दें कि आज देर शाम कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री आवास पहुची आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ,मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और आगनबाड़ी सहायिकाओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की। साथ ही मासिक मानदेय वृद्धि को लेकर मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया।