देहरादूनइं- टरनेट सेवाओं के क्षेत्र में उत्तराखंड को आज बड़ी सौगात मिली है। राजधानी देहरादून के आइटी पार्क में स्थापित किए गए राज्य के पहले इंटरनेट एक्सचेंज का केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना तकनीकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर और राज्यसभा सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी उद्घाटन किया।
बता दें कि जल्द ही प्रदेश के हर जिले में एक इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित होगा। बलूनी के मुताबिक उनकी यह कोशिश रहेगी कि प्रदेश के प्रत्येक जिले में ऐसा ही सक्षम इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित हों। इससे पर्वतीय और दूरदराज के गांवों में भी इंटरनेट की सुविधा पहुँच सकेगी।
बता दें कि इंटरनेट एक्सचेंज के स्थापित होने से आने वाले समय मे प्रदेश के दुरस्त इलाकों को कई लाभ होंगे। इससे ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों, वर्क फ्रॉम होम से जुड़े नौजवानों अपने ऑनलाइन कार्यों में सुविधा होगी।