Kedarnath By-Election : आज शाम 5 बजे थम गया चुनाव प्रचार का शोर, अब 20 नवंबर को होगा मतदान
Uttarakhand
देहरादून – केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के चल रहा राजनीतिक दलों का प्रचार – प्रसार आज 18 नवंबर को शाम 5 बजे से थम चुका है । जिसके बाद अब आगामी 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना के बाद चुनाव का नतीजा सबके सामने होंगे ।
गौरतलब है कि केदारनाथ उपचुनाव के लिए 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है । जिसमें भाजपा से आशा नौटियाल, कांग्रेस से मनोज रावत, उत्तराखंड क्रांति दल से डॉ. आशुतोष भंडारी और निर्दलीय के तौर पर त्रिभुवन चौहान, आरपी सिंह और प्रदीप रोहन रुढ़िया चुनावी मैदान में हैं । ये सभी प्रत्याशी 20 नवंबर से पहले अब सिर्फ डोर टू डोर प्रचार कर के ही जनता से अपने लिए वोट की अपील कर सकते हैं ।
राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारी –
राज्य निर्वाचन आयोग ने केदारनाथ उपचुनाव के लिए कुल 173 पोलिंग बूथ बनाए हैं । जिसमें चार स्पेशल बूथ – यूथ मैनेज्ड पोलिंग बूथ, वूमेन पोलिंग बूथ, पीडब्ल्यूडी मैनेज्ड पोलिंग बूथ और यूनिक पोलिंग बूथ तैयार किए गए है । इसके अलावा 10 संवेदनशील बूथ भी चिन्हित किए गए हैं।
मतदाताओं की संख्या –
केदारनाथ उपचुनाव में 90 हजार 875 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे । इसमें 44, 919 पुरुष मतदाता हैं और 45,956 महिलाएं मतदाता शामिल हैं । इसके अलावा 2,441 फर्स्ट टाइम वोटर ,85 साल से अधिक उम्र के 641 वोटर और 1092 दिव्यांग वोटर भी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे ।