Uttarakhand
हरिद्वार – देश विदेश के करोड़ों लोगो की आस्था तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद से जुड़ी है । लेकिन हालही में तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद का सैंपल जांच के लिए लैब भेजा गया था । जिसमें मछली का तेल और पशु की चर्बी मिलने की पुष्टि हुई है । जिससे न सिर्फ संत समाज में गहरा रोष है । बल्कि सनातन धर्म का पालन करने वाले कर व्यक्ति की आस्था के साथ भी ये बढ़ा खिलवाड़ है ।
बता दें कि संत समाज ने इस घटना को न केवल आंध्र प्रदेश से जोड़ा है । बल्कि संत समाज का साफ शब्दों में कहना है सनातन के विरुद्ध इस तरह का षडयंत्र पूरे राष्ट्र में चल रहा है। इस पूरे प्रकरण में संलिप्त दोषियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए । बालाजी या फिर किसी भी दूसरे मंदिर में यदि इस तरह का कुचक्र रचा जा रहा है तो इसमें केवल देश के षडयंत्रकारी ही शामिल नही हैं। बल्कि विदेशी और आतंकवाद की गतिविधियों में संल्पित लोगों का भी हाथ है।