Uttarakhand
देहरादून – लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश के साथ ही प्रदेश में भी तैयारी जोरों पर हैं। इसी कड़ी में मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस ब्रीफिंग करते हुए बताया कि निर्वाचन टीमों को पोलिंग बूथ तक ले जाने के लिए जिन वाहनों का इस्तेमाल किया जायेगा उन वाहनों के किराए में बढ़ोतरी की गई है । पहले यहां छोटे वाहनों के लिए 750 और बड़े वाहनों के लिए 1800 रूपये किराया शुल्क तय किया गया था । वहीं इस बार इसको बढ़ाते हुए छोटे वाहनों के लिए 1430 रूपये और बढ़े वाहनों के लिए 2840 रूपये किराया निर्धारित किया गया है । इसके अलावा 30 सीटर से बढ़े वाहनों के लिए 3800 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से किराया शुल्क तय किया गया है। जिसमें ईंधन का शुल्क अलग से वहन किया जायेगा।
इतना ही नही वाहन चालकों के लिए पहली बार 150 रूपये प्रतिदिन उनके खानपान के लिए और 200 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय उपलब्ध कराया जायेगा। पोलिंग पार्टियों के साथ जाने वाले वाहनों के चालकों के रहने और खाने की व्यवस्था संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों के माध्यम से की जाएगी।