Uttarakhand – कपकोट विकासखंड में सीएम धामी ने किया 100 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास
Uttarakhand
कपकोट – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जनपद बागेश्वर के विकास खण्ड कपकोट के केदारेश्वर मैदान में आयोजित (चेलि ब्वार्यूं कौतिग) मातृशक्ति उत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लगभग 100 करोड़ की कुल 37 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिसमें 19 करोड़ की 11 योजनाओं का लोकार्पण तथा 81 करोड़ की 26 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने जनपद बागेश्वर में नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना, बागनाथ मंदिर बागेश्वर के संग्रालय में 90 प्रतिमाओं की स्थापना , बदियाकोट कर्मी तलाई में 100 एम.टी. गोदाम तथा आवासीय भवन का निर्माण किए जाने, विधानसभा क्षेत्र कपकोट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अपर जिला चिकित्सालय बनाये जाने, शामा में मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण किए जाने की घोषणा की ।
साथ ही जनपद बागेश्वर के भराड़ी में मल्टी लेवल पार्किंग से संबंधित प्रस्तावों को मंजूर किए जाने की भी सीएम ने घोषणा की। इसके अलावा सीएम धामी ने सरयू के मूल स्थान को पर्यटक स्थल बनाए जाने की भी घोषणा की।