Uttarakhand
देहरादून – जनपद देहरादून के नवनियुक्त एसएसपी अजय सिंह ने आज एसएसपी कार्यालय पहुंच अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया । इस दौरान कार्यालय पहुंचने ही उन्होने पुलिस अधिकारियों की बैठक भी ली और जरूरी दिशा निर्देश दिए ।
बता दें कि बैठक समापन के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि बतौर SSP कानून व्यवस्था बनाए रखना, ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को आगे बढ़ाना , स्ट्रीट क्राईम की रोकथाम , और ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखना उनकी प्राथमिकता रहेगी ।
गौरतलब है कि देहरादून के नवनियुक्त एसएसपी अजय सिंह इससे पहले हरिद्वार के एसएसपी का कार्यभार संभाल रहे थे । अजय सिंह 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह पहले देहरादून के एसपी सिटी भी रह चुके हैं। इसके अलावा सीओ सिटी देहरादून, सीओ डालनवाला समेत देहरादून के कई पुलिस सर्किल में रहे हैं। इतना ही नहीं वह हरिद्वार के एसपी देहात भी रहे हैं। वहीं आईपीएस बनने के बाद उन्हें पहला जिला रुद्रप्रयाग मिला था। इसके बाद वह पुलिस मुख्यालय में एसपी कार्मिक और साल 2020 में एसएसपी एसटीएफ भी रह चुके थे। उनके कार्यकाल में ही परीक्षा घपलों में कई बड़ी कार्रवाई हुई थी।