उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी बीएस सिद्धू की मुश्किलें जल्द ही पड़ सकती हैं । दरअसल शासन ने पूर्व डीजीपी बीएस सिद्धू के खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी के मुकदमे की जांच के लिए एसआईटी गठित करने के आदेश दिए हैं। सिद्धू पर आरक्षित वन भूमि को धोखाधड़ी से खरीदने और साल प्रजाति के 25 पेड़ कटवाने के आरोप हैं।
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एसआईटी जांच डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर पी रेणुका देवी की अध्यक्षता में होगी और एसपी क्राइम सर्वेश पंवार को विवेचना अधिकारी बनाया गया है। इसके दो अन्य अधिकारियों को भी इसमें शामिल किया जाएगा।