Uttarakhand
देहरादून : प्रदेश में आवास विभाग योजना के तहत 8 नए शहरों को बसाने की तैयारी कर रहा है । जिसके तहत अब केंद्र की ओर से काशीपुर और डोईवाला के आस- पास दो नए शहर बसाने की प्रारंभिक तौर पर हरी झंडी दे दी गई है।
बता दें कि कुछ समय पहले आवास विभाग की ओर से केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय में सर्वसुविधा संपन्न शहर का प्रस्तुतिकरण दिया गया था। जिस पर सहमति जताते हुए केंद्र ने काशीपुर और डोईवाला के आसपास नहीं शहर बसाने की हरी झंडी दे दी है । वहीं अब जल्द ही दोनों स्थानों का निरीक्षण करने केंद्र की टीम उत्तराखंड आएगी । जानकारी के लिए बता दें कि राज्य ने इन शहरों का 1100 करोड़ का प्रस्ताव केंद्र को भेजा था ।
काशीपुर के पास यहां बसेगा नया शहर-
काशीपुर में पराग फार्म की भूमि पर इंडस्ट्रियल सिटी के नाम से 378.50 हेक्टेयर भूमि पर नया शहर बसाया जाएगा।
डोईवाला के पास यहां बसेगा नया शहर –
डोईवाला के पास दून-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर एयरो सिटी के नाम से नई टाउनशिप बसाई जाएगी । यह शहर 3080.8 भूमि पर बनाया जाएगा। इसमें 746.98 हेक्टेयर सरकारी भूमि और 2333.81 हेक्टेयर निजी भूमि होगी।