नई दिल्ली : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान सीएम धामी ने भारत सरकार द्वारा राज्य के विकास, जमरानी बांध परियोजना को स्वीकृति प्रदान करने समेत विभिन्न अन्य पूंजीगत परियोजनाओं के लिए व्यापक सहयोग प्रदान करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया ।
इसके साथ ही इस दौरान सीएम धामी ने पीएम मोदी को चमोली के जोशीमठ क्षेत्र में भूधंसाव से प्रभावितों को राहत और विस्थापन कार्यों की जानकारी देते हुए भूस्खलन एवं भू-धसाव के आर्थिक पैकेज लिए रू० 2942.99 करोड़ की आवश्यकता के बारे में भी अवगत कराया है। उक्त पैकेज में प्रभावितों को अस्थाई राहत व आवास व्यवस्था हेतु 150 प्री फॅब्रिकेटेड घरों का निर्माण, साइट डेवलपमेंट कार्य, प्रभावित भत्ता प्रमुख है।
वही सृष्टा चार भेंट के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हरिद्वार से वाराणसी के लिए वन्दे भारत रेल सेवा शुरू किए जाने का भी आग्रह किया । उन्होंने कहा कि इससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बड़ी सुविधा मिलेगी।