Uttarakhand
देहरादून – जनपद के सेलाकुई पहुंचकर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सगंध फसल उत्कृष्टता केंद्र यानी की centre of excellence for aromatic Crops का लोकार्पण किया गया । इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि यह केंद्र सगन्ध के उत्पादन में एक मिसाल बनकर उभरेगा । जिन पौधों को इस केंद्र में तैयार किया जाएगा वह देश विदेश तक उत्तराखंड की छाप छोड़ने में अहम भूमिका निभाएंगे ।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए यह भी कहा कि उत्तराखण्ड की जलवायु दालचीनी एवं तिमरू के उत्पादन के लिए बेहद ही अनुकूल है । ऐसे में उत्तराखंड राज्य में इनका उत्पादन बढ़ाने के लिए मिशन दालचीनी एवं मिशन तिमरू प्रारम्भ किया जायेगा। जिसके माध्यम से पर्वतीय क्षेत्र के किसानों की आय में भी वृद्धि होगी । वहीं रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।