Uttarakhand
देहरादून:- जोशीमठ में बढ़ते भू-धसाव की समस्या को लेकर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में एक हाई लेवल बैठक की । इस दौरान जोशीमठ की धरातलीय स्थिति से वाकिफ होने के लिए मुख्यमंत्री ने सीधे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जोशीमठ भेजे गए 14 अधिकारियों और विशेषज्ञों की टीम से बात की ।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोशीमठ के वास्तविक हालातों को जानने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता जोशीमठ के लोगों को सुरक्षित स्थान मुहैया कराने की है । जोशीमठ में करीब 600 परिवार ऐसे हैं जो खतरे की जद में आ रहे हैं । ऐसे में इन सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने की सरकार व्यवस्था कर रही है ।
वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर रेस्क्यू करना पड़ा या उनके रहने के लिए कोई स्थान बनाना है इसके लिए एसडीआरएफ को भी तैनात किया गया है । वही राजधानी देहरादून से भी शासन प्रशासन ने जोशीमठ के हालातों पर पूरी नजर रखी हुई है । वहीं जोशीमठ के खराब ड्रेनेज सिस्टम को भी सही करने के लिए काम किया जा रहा है ।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल जोशीमठ के दौरे पर रहेंगे । वहां स्थानीय लोगों के साथ ही अधिकारियों से बात कर जोशीमठ की परिस्थितियों की जानकारी लेंगे । राज्य सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है जो मकान ज्यादा खतरे की जद में है उन परिवारों को राज्य सरकार अगले 6 महीने तक हर माह 4000 रूपए मुख्यमंत्री राहत कोष से मुहैया कराएगी ।