Uttarakhand
देहरादून :- पड़ोसी देश नेपाल की सीमा से लगने वाले उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला में एक बार फिर नेपाल की ओर से पत्थरबाजी की गई है। दरअसल यह पत्थरबाजी भारत की ओर से बनाए जा रहे तटबंध के विरोध में की गई है। जिसमें नेपाल के स्थानीय निवासियों के साथ नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी के लोग शामिल हैं ।
वहीं इस मामले को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि भारत और नेपाल का हमेशा से रोटी-बेटी का संबंध रहा है । ऐसे में इस विवाद को सुलझाने के लिए डिप्लोमेटिक स्तर पर वार्ता चल रही है । भारत के प्रशासनिक अधिकारी नेपाल के जनप्रतिनिधियों से बात कर रहे हैं।