Uttarakhand
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे हुए हैं इस दौरान उन्होंने सबसे पहले केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए और विधि विधान के साथ गर्भ गृह में पूजा अर्चना की । इसके साथ ही पीएम मोदी ने आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल में भी विशेष पूजा अर्चना की । इस दौरान मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पीएम मोदी के साथ मौजूद रहे ।
वहीं पीएम मोदी ने केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। दूसरी तरफ आम जनमानस के लिए केदारनाथ धाम पहुंचने का सफर आसान और सुगम हो सके इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम के बीच रोपवे प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास किया ।
गौरतलब है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष पहाड़ी परिधान पहने बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंचे थे। यह पहाड़ी परिधान पीएम मोदी को हाल ही में उनके हिमाचल दौरे के दौरान चंबा की रहने वाली एक महिला ने भेंट की थी । इस दौरान पीएम मोदी ने महिला से यह वादा किया था कि जब भी वे किसी ठंडी जगह पर जाएंगे, तो इसे जरूर पहेंनेंगे । यही कारण है कि अपना वादा पूरा करते हुए आज पीएम मोदी ने हिमाचल की महिला द्वारा हाथों से तैयार किए गए इस विशेष पहाड़ी परिधान को बाबा केदारनाथ की धरती पर धारण किया ।
यहां आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि पीएम मोदी अब केदारनाथ धाम के दर्शनों के बाद बद्रीनाथ धाम के दर्शनों के लिए रवाना हो चुके हैं ।