Uttarakhand
देहरादून – पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड के लिए 04 अक्टूबर यानी कि मंगलवार का दिन बेहद ही दुखदाई साबित हुआ है । जहां एक तरफ उत्तरकाशी के द्रोपदी डांडा पर्वत चोटी में अवलांच आने से 30 से ज्यादा पर्वतारोही लापता हो गए तो वहीं दूसरी तरफ 4 अक्टूबर की ही शाम पौड़ी जनपद में एक बारातियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें सवार कई लोग घायल हो गए तो वहीं कई लोग मौत का शिकार हो गए।
ऐसे में इन दोनों ही हादसों में प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रूपये, गम्भीर घायल को 1-1 लाख रूपये और सामान्य घायल को 50-50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है । वहीं मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को भी तत्काल प्रभाव से उक्तानुसार सहायता राशि प्रभावितो को उपलब्ध कराने के निर्देश दे दिए हैं।
यहां आपकी जानकारी के लिए अभी बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दशहरा से जुड़े अपने सभी कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया है । वहीं जहां मुख्यमंत्री सवेरे पौड़ी बस हादसे के प्रभावितों का हाल जानने पहुंचे हुए थे । तो वही अब मुख्यमंत्री उत्तरकाशी पहुंचे हैं। जहां वह आईटीबीपी के कंट्रोल रूम में पहुंचकर द्रोपदी डांडा पर्वत चोटी में आए अवलॉन्च से प्रभावित पर्वतारोहियों का हाल जान रहे हैं । इसके साथ ही सर्च अभियान की भी अपडेट ले रहे हैं ।