उत्तरकाशी
उत्तरकाशी के द्रौपदी का डंडा- 2 पर्वत चोटी पर एवलांच आने के चलते लापता नेहरू पर्वतारोहण संस्था के 40 ट्रेकर्स की तलाश जारी
सोराया कार्डोसो नामक विदेशी भी महिला ट्रेकर भी शामिल है एडवांस दल में,
अटानू नाम का इंस्ट्रक्टर भी दल में शामिल ,
सबमिट करके लोट रहे ट्रेकर्स आए एवलांच की चपेट में,
दल में 34 ट्रेनी और 7 इंस्ट्रक्टर दल में शामिल थे,
आधिकारिक पुष्टि में 4 लोगो की बॉडी रिकवर की गई,
बढ़ सकता है मौत का आंकड़,
बता दें कि घटनास्थल पर प्राइवेट हेलीकॉप्टर के माध्यम से एसडीआरएफ की पांच सदस्य दल एवं 3 NIM के प्रशिक्षक डॉकरानी नामक ग्लेशियर पर छोड़े गए इसके अलावा एयर फोर्स बेस कैंप सरसावा उत्तर प्रदेश से दो हेलीकॉप्टर दुर्घटना घटित क्षेत्र का सर्वेक्षण कर वापस हरसिल आर्मी हेलीपैड पर रुके हैं जिसके बाद करीब 17000 फीट की ऊंचाई में फंसे लोगों को निकालने का क्रम कल सुबह से जारी होगा।
एयरपोर्ट स्टेशन बरेली आर्मी हेलीकॉप्टर आइटीबीपी मातली में रुका है उसके द्वारा भी सुबह रेस्क्यू के कार्य को सुबह प्रारंभ किया जाएगा।
मौत का बढ़ सकता है आंकड़ा।
अब तक करीब 15 लोगो की मौत ।