उत्तराखंड की सड़को पर शराब पीना पड़ा भारी, यूट्यूबर बॉबी कटारिया ने किया सरेंडर
देहरादून- प्रदेश की राजधानी देहरादून की सड़को पर ट्रैफिक रोक कर खुलेआम शराब पीने को लेकर विवादों में आए यूट्यूबर बॉबी कटारिया ने आखिरकार दिल्ली कोर्ट में सरेंडर कर दिया है । वही बॉबी को तिहाड़ जेल भेजा गया है ।
जानकारी के लिए बता दें कि इसी साल अगस्त माह में बॉबी कटारिया का देहरादून की सड़क पर खुलेआम शराब पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था । जिसमें वह ट्रैफिक रुकवा कर शराब पीता दिख रहा था । ऐसे में इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार के आदेश पर 11 अगस्त को देहरादून के कैंट थाने में बॉबी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था ।
लेकिन इसके बावजूद पुलिस को चकमा देते हुए यूट्यूबर बॉबी कटारिया लगातार फरार चल रहा था । वहीं बॉबी ने मुकदमा दर्ज होने के बाद सोशल मीडिया पर उत्तराखंड पुलिस को धमकी भी दी थी ।
ऐसे में उत्तराखंड पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर बॉबी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया ।साथ ही उसके घर की कुर्की का नोटिस भी चस्पा कर दिया ।
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस भी फ्लाइट में सिगरेट पीने के मामले में उसकी तलाश कर रही थी । जिसके चलते आखिरकार बॉबी कटारिया ने दिल्ली कोर्ट में सरेंडर कर दिया । अब आरोपी बॉबी कटारिया को 01 अक्टूबर को पुलिस B वारंट के आधार पर देहरादून लाने की तैयारी कर रही है।