देहरादून- उत्तराखंड में खुले आम सड़क पर शराब पिने वाले यूट्यूबर बॉबी कटारिया पर इनाम घोषित करने के आदेश दिए गए है। डीजीपी अशोक कुमार ने जिला पुलिस को इस संबंध में निर्देशित किया है। जिले से 25 हजार रुपये तक इनाम घोषित हो सकता है। थाने से रिपोर्ट एसएसपी ऑफिस भेजी गई है।
देहरादून में ट्रैफिक रुकवाकर सड़क पर शराब पीने का आरोपी यूट्यूबर बॉबी कटारिया अंडरग्राउंड हो गया है। उसकी तलाश में देहरादून पुलिस ने कई जगह छापे मारे हैं। मगर, उसका कुछ पता नहीं चल सका है। उसने बुधवार को न्यायालय में भी संपर्क नहीं किया है।
उसने मंगलवार को सरेंडर करने की इच्छा जताई थी। अगर कटारिया नहीं मिला तो उसकी कुर्की के लिए वारंट हासिल करने की तैयारी भी पुलिस कर रही है। किमाड़ी मार्ग की घटना में कटारिया के खिलाफ 11 अगस्त को कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। उसे कई बार बुलाने के लिए नोटिस जारी किए गए, लेकिन वादा करने के बाद भी वह नहीं आया। इसके बाद कैंट पुलिस ने कोर्ट से गैर जमानती वारंट हासिल किया था।