देहरादून
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक के मामले में जहां एसटीएफ जांच कर रही है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस पूरे प्रकरण पर खासे सख्त नजर आ रहे हैं । उनका साफ कहना है कि ऐसे आरोपी जिन्होंने पेपर लीक करके धन अर्जित किया है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उनकी संपत्तियों की जांच कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री का कहना है कि कोई बड़े से बड़ा अधिकारी कर्मचारी ही क्यों न हो उसके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं । युवाओं के भविष्य के साथ अहित नहीं होने दिया जाएगा। सरकार विचार मंथन कर रही है और पूरे मामले का ऑब्जरवेशन किया जा रहा है कि किन परीक्षाओं को निरस्त किया जाएगा और किन परीक्षाओं को आगे कराना है।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक के मामले में एसटीएफ़ जांच कर रही है अभी तक 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि 83 लाख रुपए से अधिक बरामद हो चुका है 7 सरकारी कर्मचारी 3 संविदा कर्मचारी के साथ कुल 22 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। 8 भर्तियों की परीक्षा होनी है ऐसे में सरकार हर विकल्प के बारे में विचार मंथन कर रही है।