देहरादून- देश भर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम देखने को मिल रही है । इसी के तहत पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव कार्यक्रम में आज राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) ने बतौर मुख्य अतिथि एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर विशिष्ट अतिथि प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान कलाकारों द्वारा भगवान कृष्ण और राधा पर आधारित गीतों को प्रस्तुत किया गया । जिसने पूरे वातावरण भक्तिमय हो गया । इस मौके पर छोटे बच्चों ने कृष्ण और राधा पर आधारित नृत्य भी प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में शिरकत करते हुए राज्यपाल ने जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हमारे लिए सदैव एक उत्साह, आनंद, प्रेरणा और उमंग लेकर आता है। भगवान श्रीकृष्ण का जीवन चरित्र, व्यक्तित्व और उनके उपदेश हमें अलौकिक मार्ग दिखाते हैं। पुलिस प्रशासन का यह एकमात्र त्यौहार होता है जिसे काफी बेहतर तरीके से मनाया जा रहा है।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सभी प्रदेश वासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण का प्रत्येक अवतार मनुष्य को जीवन जीने कि नई सीख देता है। भगवान श्री कृष्ण की प्रेरणा मनुष्य को सफल एवं समृद्धि बनाती है। जब-जब धर्म की हानि हुई भगवान श्री कृष्ण ने विभिन्न अवतारों में धर्म एवं संसार की रक्षा की है।