देहरादून – उत्तराखंड कांग्रेस की आज हुई राजनीतिक कार्यसमिति के गठन में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को स्थान नही दिया गया है जबकि उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रहे देवेंद्र यादव समेत उत्तराखंड के 14 शीर्ष नेताओं को कार्यसमिति की सूची में स्थान दिया गया है इसके अलावा कार्य समिति के गठन में हरक सिंह रावत का ना होना सवाल खड़े कर रहा है हरक सिंह रावत हाल ही में भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे और इस बार के विधानसभा चुनाव में उनकी पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं को हार का मुंह देखना पड़ा था।
उत्तराखंड कांग्रेस कार्यसमिति के गठन में 14 शीर्ष नेताओं पर संगठन की ओर से भरोसा जताया गया है जबकि पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का कार्य समिति के गठन में जगह नहीं मिली है हालांकि उत्तराखंड के कद्दावर नेताओं में हरक सिंह रावत का नाम शुमार है।
कांग्रेस की कार्यसमिति में इन नेताओ को मिला स्थान:-
1-देवेंद्र यादव
2-करण महारा
3- यशपाल आर्य
4-हरीश रावत
5-प्रीतम सिंह
6-गणेश गोदियाल
7-नवप्रभात
8-राजेंद्र सिंह भंडारी
9-काजी निजामुद्दीन
10-सुमित हृदेश
11-भुवन कापड़ी
12- प्रकाश जोशी
13-वैभव वालिया
14- इशिता सेधा