उत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरशिक्षासामाजिक

अजब- गज़ब : उत्तराखंड के 55 शिक्षकों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल , यह है पूरा मामला

उत्तराखंड

पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में शिक्षा व्यवस्था के वास्तविक हालत क्या हैं इस बात का अंदाजा आप इस बात से बखूबी लगा सकते हैं कि प्रदेश के विभिन्न सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले कई सरकारी शिक्षक कई सालों से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौनिहालों को शिक्षा दे रहे हैं ।

गौरतलब है कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सालों से सरकारी शिक्षक की नौकरी कर रहे कुल 55 शिक्षकों के खिलाफ सीबीसीआईडी की एसआईटी ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। ऐसे में यह कहना गलत नही होगा कि ऐसे शिक्षकों को जल्द ही जेल की हवा खानी पड़ सकती है ।
जिलेवार शिक्षकों पर दर्ज मुकदमों की संख्या -:
जिला        शिक्षकों पर मुकदमों की संख्या
देहरादून           04
हरिद्वार            36
पौड़ी गढ़वाल    01
रुद्रप्रयाग          25
उधमसिंह नगर  04
पिथौरागढ़        01
अल्मोड़ा          01
यहां आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि साल 2017 से इस पूरे प्रकरण पर शुरू हुई जांच में अब तक एसआईटी प्रदेश के अलग-अलग जनपदों के 85 शिक्षकों के खिलाफ 76 मुकदमे दर्ज करा चुकी हैं। वहीं 127 शिक्षकों के खिलाफ जांच रिपोर्ट शिक्षा निदेशालय भेजी भी जा चुकी है । इसके अलावा जिन शिक्षकों के खिलाफ एसआईटी ने कार्रवाई की है वह सभी फर्जी शिक्षक साल 2012- 2016 के बीच नियुक्त हुए हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button